खूंटी बार भवन का शिलान्यास कल
खूंटी व्यवहार न्यायालय परिसर में तीन करोड़ 49 लाख रुपये की लागत से जी प्लस थ्री भवन का निर्माण का शिलान्यास 16 सितंबर को किया जायेगा.
खूंटी.
खूंटी व्यवहार न्यायालय परिसर में तीन करोड़ 49 लाख रुपये की लागत से जी प्लस थ्री भवन का निर्माण का शिलान्यास 16 सितंबर को किया जायेगा. इसकी तैयारियां जोरों पर है. तैयारियों को लेकर रविवार को भवन निर्माण विभाग के सचिव अरवा राज कमल, रांची डीआइजी अनुरंजन किस्पोट्टा और जिले के अधिकारियों ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया. उन्होंने शिलान्यास स्थल और सभा स्थल का मुआयना किया. सचिव ने अधिकारियों को कार्यक्रम सफल बनाने का निर्देश दिये. वहीं अतिथियों के स्वागत, संबोधन, बैठने की व्यवस्था, लोगों की बैठने की व्यवस्था, पार्किंग सहित अन्य व्यवस्थाओं को लेकर दिशा-निर्देश दिया. अब तक जानकारी के अनुसार शिलान्यास कार्यक्रम में झारखंड हाइकोर्ट के चीफ जस्टिस और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के शामिल होने की उम्मीद है. हालांकि अभी तक इस संबंध में आधिकारिक रूप से कोई जानकारी नहीं दी गयी है. इस अवसर पर उपायुक्त आर रॉनिटा, एसपी मनीष टोप्पो सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
