पड़हा जतरा पर फुटबॉल मैच का आयोजन

कर्रा प्रखंड के सरदुला गांव में शनिवार को पड़हा जतरा का आयोजन किया गया.

By CHANDAN KUMAR | October 25, 2025 6:43 PM

कर्रा. कर्रा प्रखंड के सरदुला गांव में शनिवार को पड़हा जतरा का आयोजन किया गया. इस अवसर पर फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता के फाइनल मैच फुटबॉल क्लब तिलमी बनाम् फुटबॉल क्लब पहाड़ टोली के बीच खेला गया. जिसमें फुटबॉल क्लब तिलमी की टीम पेनाल्टी शूटआउट में तीन-दो गोल से विजयी हुई. जतरा के मुख्य अतिथि बमरजा पंचायत मुखिया अनूप कुजूर और विशिष्ट अतिथि सरना जागृति विकास मंच के प्रखंड अध्यक्ष जयमंगल मुंड़ा ने विजेता और उपविजेता टीम को पुरस्कृत किया. आयोजन को सफल बनाने में सनिका मुंड़ा, भीमसेन तिर्की, वसीम अंसारी, बिरसा धान, समिति के अध्यक्ष अजय कुजूर, सचिव अमृत कच्छप, कोषाध्यक्ष अनमोल कुजूर, दिनेश गोप, संदीप साहू, अमित साहू, बड़िका उरांव, सुकरा लोहरा, ग्राम प्रधान बैजनाथ पाहन, अर्जुन उरांव, सुरेंद्र गोप सहित अन्य का योगदान रहा.

बांदू में सोहराई जतरा का आयोजन

कर्रा की कच्चाबारी पंचायत अंतर्गत बांदू गांव में शनिवार को सोहराई सह फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जतरा की शुरुआत मुख्य अतिथि कांग्रेस जिलाध्यक्ष रवि मिश्र ने की. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन से गांव में समृद्धि आती है. उन्होंने अपनी संस्कृति को बचाये रखने की अपील की. मौके पर प्रदेश आदिवासी कांग्रेस के उपाध्यक्ष विलसन तोपनो, सांसद प्रतिनिधि विक्रम नाग, कर्रा प्रखंड अध्यक्ष अल्बर्ट तिग्गा, एलेक्सियूस परधिया, अनमोल होरो, उमेश कुमार गोप आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है