रनिया में फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन

भुईया समाज के बैनर तले प्रखंड के बेलसियागढ़ बगीचा में दो दिवसीय फुटबाल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.

By CHANDAN KUMAR | September 20, 2025 6:37 PM

रनिया. भुईया समाज के बैनर तले प्रखंड के बेलसियागढ़ बगीचा में दो दिवसीय फुटबाल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता का उद्घाटन प्रमुख नेली डंहगा, जिला परिषद अध्यक्ष बिरेन कंडुलना, भुईयां समाज के जिला अध्यक्ष उदय प्रताप सिंह ने संयुक्त रूप से किया. इस अवसर पर अतिथियों ने कहा कि भुइयां समाज की ओर से खेलों के माध्यम से युवाओं को आगे बढ़ाने का प्रयास किया जाना अच्छी पहल है. इससे गांव में छिपी प्रतिभा को निखारने का बच्चों को अवसर मिलेगा. इस अवसर पर मुख्य रूप से समाज के केंद्रीय सचिव अनिल प्रधान, रनिया प्रखंड अध्यक्ष डोमन सिंह, समाजसेवी सुखनाथ भुईयां, खेल समिति के अध्यक्ष कृष्णा प्रधान, विशेश्वर सिंह, बड़कु सिंह, जय किशुन सिंह, मोहन भुईया, बंसी सिंह सहित अन्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है