पल्ली दिवस को लेकर फुटबॉल प्रतियोगिता आयोजित
संत मिखाएल महागिरजाघर में पल्ली दिवस को लेकर दो दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.
खूंटी. संत मिखाएल महागिरजाघर में पल्ली दिवस को लेकर दो दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता में खूंटी पल्ली अंतर्गत यूनिट और टोला के कुल 23 टीमों ने हिस्सा लिया. रविवार को प्रतियोगिता का फाइनल मैच बिरहू और राजा कुंजला के बीच खेला गया. जिसमें बिरहू की टीम टाई ब्रेकर में एक गोल के अंतर से विजयी हुई. तीसरे और चौथे स्थान के लिए महुआ टोली और कटहल टोली के बीच मैच खेला गया. जिसमें कटहल टोली की टीम ने महुआटोली को तीन-शून्य गोल से पराजित किया. समापन समारोह के मुख्य अतिथि फादर बिषु बेंजामिन आइंद ने विजेता और उपविजेता टीमों को पुरस्कृत किया. उन्होंने खिलाड़ियों को खेल भावना से खेलने की अपील की. वहीं बताया कि पल्ली दिवस 28 सितंबर को मनाया जायेगा. आयोजन को सफल बनाने में फादर बेनेडिक्ट बारला, फादर अमित बारला, फ्रांसिस जेवियर बोदरा, अथनास कंडीर, मरियानुस टूटी, विमल तिड़ू, संजीव गुड़िया, थॉमस सोय मुरूम आदि का योगदान रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
