थाना प्रभारी के साथ मारपीट मामले में प्राथमिकी दर्ज

थाना प्रभारी विकास कुमार जायसवाल पर किये गये हमले में पुलिस ने सख्त रुख अख्तियार किया है.

By CHANDAN KUMAR | November 3, 2025 6:13 PM

रनिया. रनिया थाना क्षेत्र के लोहागढ़ देवत्थान डायर मेला में रविवार को थाना प्रभारी विकास कुमार जायसवाल पर किये गये हमले में पुलिस ने सख्त रुख अख्तियार किया है. घटना के बाद पुलिस ने मेला आयोजन समिति के सदस्य लोहागढ़ निवासी शिवावतार सिंह और मनोज कांशी के अलावा 40 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. घटना में शामिल अन्य लोगों की पहचान वीडियो फुटेज के आधार पर की जा रही है. वहीं आरोपियों की धरपकड़ का भी अभियान शुरू किया गया है. ज्ञात हो कि रविवार को डायर मेला के दौरान भीड़ ने थाना प्रभारी विकास कुमार जायसवाल पर हमला कर दिया था. जिसमें उन्हें गंभीर चोटें आयी है. उनका रनिया सीएचसी में इलाज करने के बाद रांची भेज दिया गया है.

मारपीट का वीडियो वायरल

रनिया के लोहागढ़ देवत्थान डायर मेला में रनिया थाना प्रभारी विकास कुमार जायसवाल के साथ भीड़ द्वारा मारपीट किये जाने का वीडियो वायरल हो गया है. सोशल मीडिया साइट में वीडियो शेयर किया जा रहा है. वीडियो में थाना प्रभारी भीड़ से घिरे दिख रहे हैं. इसी क्रम में कई लोग उनके साथ मारपीट करते नजर आ रहे हैं. जिसमें किसी ने पीछे से मोटा लकड़ी फेंक कर वार किया है. जिसमें उनके सिर में चोट आयी है. हालांकि इस दौरान कुछ लोग उन्हें बचाने का प्रयास करते भी दिख रहे हैं. घटना के बाद थाना प्रभारी लहूलुहान हो गये थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है