स्कूलों में बच्चों की शत-प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित करें : डीडीसी

मध्याह्न भोजन योजना के तहत जिला स्तरीय स्टीयरिंग सह मॉनिटरिंग कमेटी की बैठक

By CHANDAN KUMAR | October 30, 2025 6:41 PM

खूंटी. समाहरणालय स्थित डीआरडीए कार्यालय कक्ष में उप विकास आयुक्त आलोक कुमार की अध्यक्षता में मध्याह्न भोजन योजना के तहत जिला स्तरीय स्टीयरिंग सह मॉनिटरिंग कमेटी की बैठक की गयी. बैठक में डीडीसी ने योजना को प्रभावी रूप ये क्रियान्वित करने को लेकर विभिन्न बिंदुओं की गहन समीक्षा की. उन्होंने स्कूली बच्चों की शत-प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित करने, मध्याह्न भोजन और इससे संबंधित एसएमएस भेजने की स्थिति, प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना, रसोइयों और सहायिकाओं को मानदेय भुगतान सहित अन्य महत्वपूर्ण विषयों की समीक्षा की. डीडीसी ने मध्याह्न भोजन में पौष्टिकता का विशेष ध्यान रखने, अनिवार्य रूप से हरी सब्जी तथा अन्य पोषक आहार का समावेश करने का निर्देश दिया. उन्होंने बीईईओ, बीपीओ, बीआरपी और सीआरपी को प्रत्येक माह अपने क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों का निरीक्षण कर ऑनलाइन रिपोर्ट प्रस्तुत करने के लिए कहा. वहीं विद्यालयों में शिक्षकों और विद्यार्थियों की नियमित उपस्थिति, गुणवत्तापूर्ण पठन-पाठन, मिड-डे मील की ससमय आपूर्ति, मेनू के अनुसार भोजन वितरण और अन्य सरकारी योजनाओं का लाभ समय पर देने का निर्देश दिया. कहा कि विद्यालयों की नियमित मॉनिटरिंग करें. शिक्षा के क्षेत्र में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. बच्चों के पठन-पाठन के अलावा बच्चों को स्वच्छता, शिष्टाचार समेत अन्य के संबंध में जागरूक भी करें. मौके पर जिला शिक्षा अधीक्षक अभय कुमार शील, बीईईओ, बीपीओ और अन्य उपस्थित थे.

बीईईओ, बीपीओ, बीआरपी और सीआरपी को विद्यालयों का निरीक्षण कर ऑनलाइन रिपोर्ट देने का

निर्देशB

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है