पेनाल्टी शूटआउट में जीती दुलमी घाटी की टीम
कर्रा प्रखंड के सरदुला मैदान में सैनिक स्वर्गीय देवा कुजूर फुटबॉल प्रतियोगिता 2025 का आयोजन किया गया.
कर्रा. कर्रा प्रखंड के सरदुला मैदान में सैनिक स्वर्गीय देवा कुजूर फुटबॉल प्रतियोगिता 2025 का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता के फाइनल मैच में दुलमी घाटी बनाम राइडर स्टार के बीच मैच खेला गया. जिसमें पेनाल्टी शूटआउट में दुलमी घाटी एक गोल से विजयी हुआ. इस अवसर पर अतिथियों ने विजेता और उपविजेता टीम को पुरस्कृत किया. विजयी टीम दुलमी घाटी को 71 हजार रुपये नकद और ट्रॉफी तथा उपविजेता राइडर स्टार को 51 हजार रुपये और ट्रॉफी प्रदान किया गया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुये बमरजा पंचायत मुखिया अनूप कुजूर ने कहा कि सैनिक स्वर्गीय देवा कुजूर की याद में भव्य फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया है. हम लोग सैनिक स्वर्गीय देवा कुजूर को याद करते हैं. उन्होंने कहा कि प्रतियोगिता में फुटबॉल खिलाड़ियों को अपनी खेल प्रतिभा दिखाने का मौका मिलता है. समाजसेवी परवेज खान ने कहा कि सैनिक स्वर्गीय देवा कुजूर फुटबॉल प्रतियोगिता खिलाड़ियों के लिए अपनी प्रतिभा दिखाने एक सुनहरा अवसर है. खेल से हम अपने प्रतिभा के साथ भविष्य को बनाने सहायक होता है. मंच का संचालन फनीराम परधिया ने किया. मौके पर झामुमो केंद्रीय सदस्य मकसूद अंसारी, झामुमो जिला सचिव सुशील पाहन, झामुमो अल्पसंख्यक जिलाध्यक्ष शेख फिरोज, जिला प्रवक्ता तौकिर आलम, बमरजा मुखिया अनूप कुजूर, उपेंद्र पाहन, बिरेंद्र सिंह, जयमंगल मुंडा, वसीम अंसारी, राजेश मुंडा, लाल मुंडा, मंटू महतो, उमर खान, अजय कुजुर, फनीराम परधिया, तेम्बा कच्छप, अमित साहू, दिनेश गोप, घसिया उरांव सहित अन्य उपस्थित थे.
सैनिक स्वर्गीय देवा कुजूर फुटबॉल प्रतियोगिता 2025 का आयोजनB
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
