डॉ रामदयाल मुंडा की पुण्यतिथि मनायी गयी

डॉ रामदयाल मुंडा की 15वीं पुण्यतिथि के अवसर पर झारखंड जन संस्कृति मंच के द्वारा संकल्प दिवस मनाया गया.

By CHANDAN KUMAR | September 30, 2025 6:45 PM

खूंटी. अड़की के पोंड़ोपाइ गांव के जादूर अखड़ा में मंगलवार को पद्मश्री डॉ रामदयाल मुंडा की 15वीं पुण्यतिथि के अवसर पर झारखंड जन संस्कृति मंच के द्वारा संकल्प दिवस मनाया गया. इस अवसर पर डॉ रामदयाल मुंडा की तस्वीर पर माल्यार्पण किया गया. मुख्य अतिथि मंच के राष्ट्रीय पार्षद गौतम सिंह मुंडा ने कहा कि डॉ रामदयाल मुंडा सांस्कृतिक नवजागरण और झारखंड आंदोलन के बौद्धिक अगुवा थे. उन्होंने साहित्य के क्षेत्र में अतुलनीय कार्य किये. आज के समय में जिस तरह से बाजारवादी संस्कृति न केवल झारखंड, बल्कि पूरे देश में हावी होता जा रहा है परिणामस्वरूप आदिवासियों की पहचान मिटने के कगार पर है. मौके पर गौर सिंह मुंडा, जीवन हसादा, डोमा मुंडा, एतवारी सुली, शुक्रु हसादा, मुनि मुंडा, नुनीबाला मुंडा सहित अन्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है