पटेल बीएड कॉलेज में डॉ एपीजे अब्दुल कलाम की जयंती मनी
पटेल बीएड कॉलेज के सभागार में बुधवार को भारत के पूर्व राष्ट्रपति डॉ एपीजे अब्दुल कलाम की जयंती मनायी गयी.
कर्रा. पटेल बीएड कॉलेज के सभागार में बुधवार को भारत के पूर्व राष्ट्रपति डॉ एपीजे अब्दुल कलाम की जयंती मनायी गयी. इस अवसर पर सर्वप्रथम उनकी तस्वीर में माल्यार्पण किया गया. इसके बाद कॉलेज की प्राचार्य ने जीवन यात्रा का वर्णन किया. उन्होंने बताया कि किस प्रकार डॉ एपीजे अब्दुल कलाम ने एक साधारण व्यक्ति से राष्ट्रपति बनाने तक का सफर तय किया. उन्होंने विज्ञान के क्षेत्र में भी बहुत सारे कार्य किये. एकीकृत गाइडेंस मिसाइल विकास कार्यक्रम का भी नेतृत्व किया. जिस कारण उन्हें भारत का मिसाइल मैन कहा गया. इस अवसर पर सभी व्याख्याता और शिक्षकेतर कर्मी और अन्य उपस्थित थे.
मुरहू में याद किये गये एपीजे अब्दुल कलाम
मुरहू स्थित श्योर सक्सेस कोचिंग सेंटर में बुधवार को पूर्व राष्ट्रपति मिसाइल मैन डॉ एपीजे अब्दुल कलाम की जयंती राष्ट्रीय विद्यार्थी दिवस के रूप में मनायी गयी. संस्थान के शिक्षक व निदेशक सकलदीप भगत ने विद्यार्थियों को अब्दुल कलाम के जीवन से सीख लेने के लिए प्रेरित किया. कहा कि अब्दुल कलाम हमारे आदर्श हैं. भारत को परमाणु शक्ति के क्षेत्र में सबल बनाने में उनका विशेष योगदान है. वे उत्कृष्ट कोटि के लेखक और विचारक थे. हमें ऐसे महान वैज्ञानिक और महापुरुषों से प्रेरणा लेनी चाहिए. मौके पर शिक्षिका सावित्री और रिया के साथ साथ सभी छात्र-छात्राएं मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
