जिला पंचायती राज पदाधिकारी ने पुरना नगर पंचायत सचिवालय का किया निरीक्षण

खूंटी जिला पंचायती राज पदाधिकारी ने अड़की प्रखंड के पूरना नगर पंचायत सचिवालय का निरीक्षण किया.

By CHANDAN KUMAR | September 10, 2025 6:17 PM

खूंटी. खूंटी जिला पंचायती राज पदाधिकारी डॉ शिशिर कुमार सिंह ने बुधवार को अड़की प्रखंड के पूरना नगर पंचायत सचिवालय का निरीक्षण किया. उन्होंने पंचायत सचिव और पंचायत सहायक मोबिलाइजर से पंचायत के 15वें, 16वें वित्त राशि से किये कार्यों की जानकारी ली. वहीं पंचायत वित्तीय फंड की भी जानकारी ली. उन्होंने आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण किया. इसके उपरांत अड़की प्रखंड सभागार में पंचायत सचिव, ब्लॉक कोऑर्डिनेटर, पंचायत सहायक और मोबिलाइजर के साथ बैठक कर योजनाओं की समीक्षा की. उन्होंने पंचायत सचिवालय के माध्यम से पंचायती राज कार्यक्रम में तेजी लाने और पंचायत को सशक्त और सुदृढ़ करने का निर्देश दिया. उन्होंने मोबिलाइजर और पंचायत सहायक के कार्य की प्रशंसा की. मौके पर विभाग के चितरंजन महतो, विक्की कुमार, मुखिया कृष्णा मुंडा, पंचायत समिति सदस्य अजय साहू, पंचायत सहायक संघ जिलाध्यक्ष बालगोविंद महतो, कोषाध्यक्ष राजेश्वर बैठा, पार्वती मुंडा, अशोक राम, सुखदेव मुंडा, दिलीप महतो, विरेंद्र ठाकुर सहित अन्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है