जंगली हाथियों से बचाव के उपकरण का वितरण

वन विभाग के कर्मी शनिवार को जयपुर, टालडा, खुदीबीर, डाहू सही विभिन्न गांव पहुंचे.

By CHANDAN KUMAR | September 13, 2025 7:30 PM

रनिया. रनिया थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों में जंगली हाथियों के विचरण की सूचना के बाद वन विभाग के कर्मी शनिवार को जयपुर, टालडा, खुदीबीर, डाहू सही विभिन्न गांव पहुंचे. उन्होंने गांवों के वन समिति के सदस्यों के बीच हाथी भगाने में सहायक उपकरणों व सामग्रियों का वितरण किया. इस दौरान ग्रामीणों को टॉर्च, पटाखे और मशाल जलाने हेतु मोबिल सहित अन्य सामग्री प्रदान की गयी. ग्रामीणों को हाथियों के साथ छेड़छाड़ नहीं करने, भगाने के क्रम में नजदीक नहीं जाने और उनके निकलने हेतु सुरक्षित रास्ता छोड़ने सहित अन्य सुझाव दिया. मौके पर प्रभारी वनपाल अविनाश लुगुन के साथ वनरक्षी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है