धनतेरस में 20 करोड़ रुपये का कारोबार
जिले में धनतेरस के अवसर पर जमकर धन की वर्षा हुई.
प्रतिनिधि, खूंटी.
जिले में धनतेरस के अवसर पर जमकर धन की वर्षा हुई. एक अनुमान के अनुसार धनतेरस पर लगभग 20 करोड़ रुपये का कारोबार हुआ. जिसमें दो पहिया वाहन, चार पहिया वाहन, सेकंड हैंड वाहन, इवी, ज्वेलरी, होम अप्लायंस, इलेक्ट्रॉनिक्स, बर्तन सहित अन्य सामान की बिक्री शामिल हैं. धनतेरस को लेकर पूरे दिन शहर में ग्राहकों की भीड़ लगी रही. छूट और उपहार का लाभ लेने की भी होड़ लगी रही. वहीं जीएसटी सुधार के कारण कीमतों में आयी कमी का भी लोगों ने खूब लाभ उठाने का प्रयास किया. जिसके कारण और अधिक भीड़ लगी रही. शहर में ज्वेलरी की खूब खरीदारी देखी गयी. हर दुकान और प्रतिष्ठान में ग्राहकों को संभालना मुश्किल हो रहा था. दोपहर के बाद तो ग्राहकों की भीड़ बढ़ती चली गयी. जिसके कारण शहर में वाहनों का बार-बार जाम भी लग रहा था. शहर के मेन रोड में वाहन धीरे-धीरे रेंग रहे थे. शाम होने के बाद ग्राहकों की और भीड़ उमड़ पड़ी. जिसके कारण पूरे शहर में लोगों की खचाखच भीड़ दिख रही थी. नये उत्पाद और अपने लिए जरूरी सामान की खरीदारी कर लोग बेहद खुश नजर आ रहे थे. धनतेरस को लेकर बड़ी संख्या में झाड़ू की भी बिक्री हुई. इसके लिए शहर के लगभग सभी हिस्सों में झाड़ू के कई दुकानें सजायी गयी थी. हालांकि इस बार झाड़ू की कीमतों में थोड़ी बढ़ोतरी रही. चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष प्रियंक भगत ने कहा कि धनतेरस पर खूंअी शहर में लगभग 15 करोड़ रुपये का कारोबार हुआ है. जिसमें वाहनों का कारोबार अलग से है. वाहनों में भी करोड़ों रुपये के कारोबार होने की उम्मीद की जा रही है. उन्होंने कहा कि देर रात तक और अधिक कारोबार होने की उम्मीद है. वहीं सचिव मुकेश जायसवाल ने बताया कि सभी बिक्री को जोड़ कर अनुमान लगायें तो शहर में 20 करोड़ रुपये से अधिक का कारोबार हुआ है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
