छठ की तैयारी में जुटे श्रद्धालु, सूप-दौरा की क्षेत्र में बढ़ी मांग
जिले में लोक आस्था का महापर्व छठ की तैयारी तेज हो गयी है.
खूंटी. जिले में लोक आस्था का महापर्व छठ की तैयारी तेज हो गयी है. लोग छठ को लेकर पूजन सामग्री और अन्य जरूरी सामानों की खरीदारी करने में जुट गये हैं. छठ को लेकर बाजार में फल, प्रसाद, सूप-दौरा, पूजा सामग्री सहित अन्य सामग्रियों की दुकानें भी सजने लगी हैं. 25 अक्टूबर से नहाय-खाय के साथ छठ महापर्व की विधिवत शुरुआत हो जायेगी. चार दिनों तक चलने वाले छठ को लेकर लोगों में काफी उत्साह है. इधर नगर पंचायत शहर में छठ को लेकर तैयारी में जुटी हुई है. छठ घाटों की नियमित सफाई की जा रही है. अधिकारियों ने छठ से पूर्व सभी घाटों को चकाचक करने का दावा किया है. इसके अलावा छठ घाट में सुरक्षा-व्यवस्था, लाइट, पेयजल, चेजिंग रूम आदि की भी व्यवस्था की जायेगी. इसके अलावा गहरे पानी की बेरिकेडिंग की जायेगी. वहीं शहर की भी विशेष साफ-सफाई की जायेगी.
गेहूं का निःशुल्क वितरण किया
शहर के दतिया रोड में कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष रामकृष्ण चौधरी और डॉ बीआर महतो संयुक्त रूप से छठ व्रतियों के बीच निःशुल्क गेहूं का वितरण करते हैं. वे इस परंपरा को वर्षों से निभाते आ रहे हैं. गुरुवार को भी उन्होंने निःशुल्क गेहूं का वितरण किया. जिसमें लगभग 120 से अधिक व्रतियों को प्रति व्रती पांच किलो गेहूं प्रदान किया गया. रामकृष्ण चौधरी ने बताया कि शुक्रवार को भी गेहूं का वितरण किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
