मां का दर्शन पा अभिभूत हो रहे हैं भक्त
दुर्गा पूजा पंडालों के पट खुलने के बाद भक्त माता के दर्शन के लिए उमड़ पड़े.
खूंटी. दुर्गा पूजा पंडालों के पट खुलने के बाद भक्त माता के दर्शन के लिए उमड़ पड़े. बड़ी संख्या में श्रद्धालु दिन में ही माता के दर्शन के लिए पहुंचे. लोग मां दुर्गा का दर्शन कर अपनी खुशहाली और तरक्की का आशीर्वाद प्राप्त कर आगे बढ़े. पूरे दिन भक्तों का रेला लगा रहा. शाम होते ही भीड़ बढ़ने लगी. रात में बड़ी संख्या में पूजा पंडालों में श्रद्धालुओं ने माता के दर्शन किये. दुर्गा पूजा को लेकर श्रद्धालुओं में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. पूजा पंडालों में मां के दर्शन कर भक्त निहाल हो रहे हैं. मां भी अपने श्रद्धालुओं पर खूब आशीष बरसा रही हैं. शहर में कई जगहों पर आकर्षक पूजा पंडाल का निर्माण किया गया. शहर के सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति नेताजी चौक और सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति भगत सिंह चौक की पूजा पंडाल और प्रतिमा भक्तों को खूब आकर्षित कर रही है. सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति बाजार टांड़ में बने पंडाल और प्रतिमा के साथ-साथ विद्युतीय सज्जा आकर्षण का केंद्र है. सार्वजनिक श्री दुर्गा मंदिर मिश्रटोली में मां की भव्य प्रतिमा सबसे अलग नजर आ रही है. यहां मां दुर्गा के नौ रूपों की प्रतिमा लगायी गयी है. यूथ क्लब मेन रोड में की गयी सजावट अलग ही दृश्य उत्पन्न कर रही है. जो लोगों की नजरों को बांध रही है. हरि मंदिर में बांग्ला परंपरा के अनुसार पूजा की जा रही है. चौधरी मोहल्ला में प्राचीन परंपरा की झलक नजर आ रही है. सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति पिपराटोली में भी आकर्षक प्रतिमा लोगों को भा रही है. इधर अलबर्ट एक्का क्लब तोरपा रोड में बनी पूजा पंडाल भव्य नजर आ रही है. वहीं श्रीश्री दुर्गा पूजा समिति खूंटी टोली में बनी पूजा पंडाल काफी आकर्षक है. दुर्गा पूजा में विधि-व्यवस्था बनाये रखने के लिए व्यापक इंतजाम किये गये हैं. सभी पूजा पंडाल और चौक-चौराहों में दंडाधिकारी के साथ-साथ सुरक्षाकर्मी तैनात किये गये हैं. वहीं सीसीटीवी और ड्रोन कैमरे से नजर रखी जा रही है.
पूजा पंडाल और चौक-चौराहों में दंडाधिकारी व सुरक्षाकर्मी की तैनात
शहर की हर गतिविधि पर सीसीटीवी और ड्रोन कैमरे से रखी जा रही है नजर
स्लग::: पट खुलने के बाद माता के दर्शन के लिए उमड़ पड़े भक्तB
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
