उपायुक्त ने राजस्व संग्रहण की समीक्षा की

समाहरणालय सभागार में बुधवार को राजस्व संग्रहण, राजस्व विभाग और भू-अर्जन को लेकर उपायुक्त ने राजस्व संग्रहण को लेकर बैठक की.

By CHANDAN KUMAR | October 15, 2025 7:10 PM

खूंटी. समाहरणालय सभागार में बुधवार को राजस्व संग्रहण, राजस्व विभाग और भू-अर्जन को लेकर उपायुक्त ने राजस्व संग्रहण को लेकर बैठक की. बैठक में उपायुक्त ने विभिन्न विभागों द्वारा किए गए राजस्व संग्रहण की मासिक प्रतिवेदन की समीक्षा की. वहीं विभागों से उनके वार्षिक लक्ष्य और विगत माह के प्रदर्शन की जानकारी ली. उपायुक्त ने निर्धारित वार्षिक राजस्व संग्रहण का लक्ष्य शत प्रतिशत हासिल करने के लिए कहा. उन्होंने दाखिल-खारिज और जाति, आवासीय, आय प्रमाणपत्र का समीक्षा किया. कहा कि निर्धारित समय सीमा से अधिक समय तक किसी भी मामला को लंबित नहीं रखे. मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी दीपेश कुमारी, एसी परमेश्वर मुंडा, डीसीएलआर अरविंद कुमार सहित अन्य उपस्थित थे.

राष्ट्रीय पोषण माह का समापन

जिलास्तरीय राष्ट्रीय पोषण माह का बुधवार को नगर भवन में समापन हो गया. समापन समारोह का मुख्य अतिथि उपायुक्त आर रॉनिटा ने उद्घाटन किया. इस अवसर उन्होंने कहा कि पोषण माह के दौरान आंगनबाड़ी केंद्रों की सेविकाओं और सहायिकाओं द्वारा महिलाओं, किशोरियों और बच्चों के बीच पोषण संबंधी जानकारी का प्रसार का सराहनीय कार्य किया है. सुपोषित झारखंड, साक्षर झारखंड, समृद्ध झारखंड की परिकल्पना को साकार करने में आंगनबाड़ी कर्मियों की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है. उन्होंने कहा कि बच्चे देश का भविष्य हैं. अतः अभिभावकों को उनके सही पोषण और शिक्षा पर विशेष ध्यान देना चाहिए. कार्यक्रम को उप विकास आयुक्त आलोक कुमार ने भी संबोधित किया. अनुमंडल पदाधिकारी, प्रभारी जिला समाज कल्याण पदाधिकारी सहित अन्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है