उपायुक्त ने कई योजनाओं की समीक्षा की

समाहरणालय सभागार में सोमवार को बैठक कर उपायुक्त आर रॉनिटा ने विभिन्न विभागों की समीक्षा की.

By CHANDAN KUMAR | October 13, 2025 7:28 PM

खूंटी. समाहरणालय सभागार में सोमवार को बैठक कर उपायुक्त आर रॉनिटा ने विभिन्न विभागों की समीक्षा की. उन्होंने विभागवार योजनाओं की एक-एक कर समीक्षा की. वहीं अधिकारियों को लक्ष्य के अनुसार कार्य करने, योजनाओं की प्रगति में तेजी लाने और प्राप्त आवंटन का पूर्ण तथा पारदर्शी उपयोग सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. उपायुक्त ने खनन, उत्पाद, परिवहन, राजस्व, नगर परिषद समेत संबंधित विभागों को प्राथमिकता के आधार पर विभाग द्वारा निर्धारित राजस्व लक्ष्य को शत प्रतिशत प्राप्त करने के लिए कहा. कहा कि प्रत्येक माह पदाधिकारी अपने स्तर से राजस्व संग्रहण समेत अन्य मामलों की स्थिति की निगरानी करें. उन्होंने जाति, आवासीय और आय प्रमाण पत्रों के आवेदन को निर्धारित समय पर निष्पादित करने के लिए कहा. वहीं कहा कि योजनाओं के संचालन में किसी भी प्रकार की लापरवाही या विलंब नहीं होने दें. लाभुकों तक योजनाओं का लाभ प्रभावी रूप से पहुंचायें. मौके पर डीडीसी आलोक कुमार, एसडीओ दीपेश कुमारी, परियोजना निदेशक (आईटीडीए) आलोक शिकारी कच्छप, अपर समाहर्ता परमेश्वर मुंडा, जिला कल्याण पदाधिकारी प्रमोद राम सहित अन्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है