धोती-साड़ी वितरण कम होने पर डीलरों से पूछा स्पष्टीकरण

जिला आपूर्ति पदाधिकारी भीम उरांव ने साड़ी-धोती वितरण में उदासीनता बरतने के कारण खूंटी शहरी क्षेत्र के 23 डीलरों तथा ग्रामीण क्षेत्र के 35 डीलरों से स्पष्टीकरण पूछा है.

By CHANDAN KUMAR | October 17, 2025 5:19 PM

खूंटी.

जिला आपूर्ति पदाधिकारी भीम उरांव ने साड़ी-धोती वितरण में उदासीनता बरतने के कारण खूंटी शहरी क्षेत्र के 23 डीलरों तथा ग्रामीण क्षेत्र के 35 डीलरों से स्पष्टीकरण पूछा है. डीलरों ने लक्ष्य के अनुरूप लाभुकों को धोती-साड़ी का वितरण नहीं किया है. स्पष्टीकरण में श्री उरांव ने कहा है कि शत-प्रतिशत लाभुकों को धोती-साड़ी प्रदान करना अनिवार्य है. डीलरों ने 80 प्रतिशत तक साड़ी-धोती का वितरण नहीं किया है. इधर खूंटी जिला डीलर संघ के सदस्यों ने कहा कि अक्तूबर माह का अभी पहला पखवाड़ा खत्म हुआ है. दूसरा पखवाड़ा अभी 15 दिन बचा हुआ है. नेटवर्क और सिस्टम में आ रही खराबी के कारण वितरण प्रतिशत कम है. माह के अंत तक वितरण कार्य पूरा कर लिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है