डीसी ने इवीएम वेयर हाउस का किया निरीक्षण

उपायुक्त आर. रॉनिटा ने शुक्रवार को इवीएम वेयर हाउस का मासिक निरीक्षण किया

By CHANDAN KUMAR | October 17, 2025 5:35 PM

खूंटी.

जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त आर. रॉनिटा ने शुक्रवार को इवीएम वेयर हाउस का मासिक निरीक्षण किया. उन्होंने इवीएम वेयर हाउस के विधि व्यवस्था और सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी ली. इवीएम वेयर हाउस की सुरक्षा व्यवस्था के लिए उन्होंने उप निर्वाचन पदाधिकारी प्रतिभा कुजूर को निर्देश दिया. इस क्रम में उपायुक्त ने सीसीटीवी कैमरे और अन्य उपकरणों की स्थिति तथा रख-रखाव का जायजा लिया. सीसीटीवी कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया. वहीं इवीएम वेयर हाउस में तैनात सुरक्षाबलों के लॉग बुक, अग्निशमन यंत्र को देखा. उन्होंने तैनात सशस्त्र सुरक्षा बलों को अपने कार्य और दायित्वों के प्रति सचेत व सक्रिय रहने का निर्देश दिया. मौके पर एसडीओ दीपेश कुमारी और अन्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है