बिरसा मुंडा जिला पुस्तकालय का डीसी ने किया निरीक्षण

उपायुक्त आर रॉनिटा ने बिरसा मुंडा जिला पुस्तकालय का शुक्रवार को औचक निरीक्षण किया.

By CHANDAN KUMAR | October 31, 2025 5:07 PM

खूंटी.

उपायुक्त आर रॉनिटा ने

बिरसा मुंडा जिला पुस्तकालय का शुक्रवार को औचक निरीक्षण किया. उन्होंने पुस्तकालय में छात्र-छात्राओं के बैठने की व्यवस्था, अध्ययन के लिए आवश्यक पुस्तकों की उपलब्धता, पठन-पाठन के अनुकूल वातावरण व पुस्तकालय परिसर की स्वच्छता आदि का जायजा लिया. उन्होंने पुस्तकालय में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं से मुलाकात की. उनकी आवश्यकताओं और समस्याओं को सुना. छात्रों से पुस्तकालय की सुविधाओं और व्यवस्था का सुझाव लिया और उसके समाधान के लिए अधिकारियों को निर्देश दिया. उपायुक्त ने कहा कि पुस्तकालय जिले के विद्यार्थियों और पाठकों के लिए एक महत्वपूर्ण अध्ययन केंद्र है. इसकी समुचित देखभाल और नियमित साफ-सफाई सुनिश्चित करें. आवश्यक और जरूरी पुस्तकों की उपलब्धता सुनिश्चित करें. निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने पुस्तकालय परिसर में स्थित कैंटीन का निरीक्षण किया. उन्होंने कैंटीन और पुस्तकालय में साफ-सफाई और स्वच्छ वातावरण बनाये रखने का निर्देश दिया. मौके पर जिला शिक्षा पदाधिकारी अपरूपा पॉल चौधरी और अन्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है