सोनमेर में दिन और रात की मेला सात-आठ को

कर्रा प्रखंड में अश्विन-पूर्णिमा के अवसर पर लगने वाला ऐतिहासिक सोनमेर मेला सात-आठ अक्टूबर को लगाया जायेगा.

By CHANDAN KUMAR | October 6, 2025 6:49 PM

कर्रा. कर्रा प्रखंड में अश्विन-पूर्णिमा के अवसर पर लगने वाला ऐतिहासिक सोनमेर मेला सात-आठ अक्टूबर को लगाया जायेगा. सात अक्टूबर मंगलवार की रात्रि जागरण होगा. आठ अक्टूबर बुधवार की सुबह से मेला का आयोजन किया जायेगा. सोनमेर में प्रत्येक वर्ष अश्विन-पूर्णिमा के अवसर पर सैकड़ों वर्षों से मेला लगाया जाता है. जिसमें गांव के पुजारी बुधवा पाहन और लाधु पाहन द्वारा जागरण के रात्रि 12 बजे मुंडारी भाषा के मंत्रोच्चार उच्चारण से पूजा-अर्चना करेंगे. इस अवसर पर छउ नृत्य का आयोजन किया जायेगा. वहीं विभिन्न पड़हा के खोड़हा मंडली मंदिर परिसर पहुंचेंगे. जहां परंपरागत सांस्कृतिक नृत्य प्रस्तुत किया जाएगा. वहीं अगले दिन मेला लगाया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है