दसांइ करम का किया गया आयोजन

अश्विनी माह के दशमी को कई जगहों पर दसांइ करम का आयोजन किया गया.

By CHANDAN KUMAR | October 4, 2025 6:49 PM

खूंटी. अश्विनी माह के दशमी को कई जगहों पर दसांइ करम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर कुंजला में करम का आयोजन किया गया. जिसमें पहानों की अगुवाई में विधिवत पूजा-अर्चना की गयी. वहीं भगवान सिङबोंगा से सुख, शांति और खुशहाली की कामना की गयी. इस अवसर पर जिला परिषद अध्यक्ष मसीह गुड़िया ने कहा कि करम न केवल एक त्योहार है बल्कि यह जीवन को समृद्ध बनाने का अवसर है. अपने कर्मों के प्रति आत्मचिंतन-मंथन तथा विचार करने का दिन है. यह समाज में प्रेम एवं भाईचारा का पैगाम बढ़ता है. जिससे समाज में सुख, शांति और खुशहाली आती है. इस अवसर पर दुर्गावती ओड़ेया, सुभासिनी पुर्ती, मथुरा कंडीर, चोंगे भेंगरा, मसीह भेंगरा, रोम तोपनोआदि गणमान्य लोग शामिल हुये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है