सीएस ने जागरूकता रथ को किया रवाना

स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान के तहत शुक्रवार को जन-जन को जागरूक करने के उद्देश्य से सिविल सर्जन डॉ नागेंद्र मांझी ने चार जागरूकता रथों को रवाना किया

By CHANDAN KUMAR | September 19, 2025 6:32 PM

प्रतिनिधि, खूंटी.

राष्ट्रीय पोषण माह के अंतर्गत स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान के तहत शुक्रवार को जन-जन को जागरूक करने के उद्देश्य से सिविल सर्जन डॉ नागेंद्र मांझी ने चार जागरूकता रथों को रवाना किया. उन्होंने हरी झंडी दिखाकर रथों को रवाना किया. उन्होंने कहा कि अगर हमें स्वस्थ रहना है तो पोषित आहार लेना आवश्यक है. खूंटी के ग्रामीण क्षेत्रों में पर्याप्त मात्रा में पोषक पदार्थ पाये जाते हैं. लोगों को इसकी जानकारी दी जा रही है. जिले के सुदूरवर्ती क्षेत्रों में रैली, गर्भवती, धातृ माताओं और किशोर किशोरियों के साथ नियमित बैठक करने, सामुदायिक सभा और विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से पोषण के महत्व को बताया जा रहा है. सिनी संस्था और एक्सिस बैंक फाउंडेशन के सहयोग से संचालित जागरूकता रथ गांव-गांव में लोगों को जागरूक करेगी. अभियान के तहत ग्रामीण स्वास्थ्य एवं पोषण कार्यक्रम के उद्देश्य, शिशु एवं मातृ मृत्यु दर को कम करने, किशोर किशोरियों के बीच साफ-सफाई और गैर संचारी रोगों से बचाव के उपाय को बताया जायेगा. इस दौरान एक पौधा मां के नाम लगाने के अभियान पर बल दिया जायेगा. मौके पर डीआरसीएचओ डॉ शोभा किस्पोटा, एसीएमओ डॉ रजनी नीलम टोप्पो, डीएलओ डॉ नमिता, डीपीसी डॉ उदयन शर्मा, डीडीएम श्वेता सिंह, ललन सिंह महतो, किरण देवी, शिव तिर्की, सिनी संस्था के जिला समन्वयक संगीता मिश्रा, रोहित राज, प्रशांत कुमार, सोमरा मुंडा सहित अन्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है