किसान खेत पाठशाला प्रशिक्षण का समापन
14 दिवसीय किसान खेत पाठशाला प्रशिक्षण खरीफ का शुक्रवार को समापन हुआ.
खूंटी. खूंटी प्रखंड के रेवा में केंद्रीय एकीकृत नाशीजीव प्रबंधन केंद्र रांची द्वारा आयोजित 14 दिवसीय किसान खेत पाठशाला प्रशिक्षण खरीफ का शुक्रवार को समापन हुआ. समापन पर किसान खेत दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें कार्यालय प्रभारी, वनस्पति संरक्षण अधिकारी अशोक कुमार ने किसानों को आइपीएम तकनीक को फसलों में अपनाने के लिए कहा. वहीं उन्होंने इस तकनीक के महत्व को बताया. प्रशिक्षिका प्यारी संगा ने गांव के 35 किसानों को उनकी फसलों में लगने वाले कीट, रोग की पहचान कर उनके द्वारा फसलों में हानि का स्तर स्वयं पता लगा कर उसमें विभिन्न आइपीएम तकनीक अपना कर नियंत्रण करने, मित्र कीटों की पहचान करने सहित अन्य के संबंध में जानकारी दी. कार्यक्रम में केंद्र के तकनीकी सहायक पूर्णेन्द्र मिश्रा, वार्ड सदस्य अनिता देवी सबिता देवी, कृषक मित्र पुष्पा देवी सहित अन्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
