बहाली में गड़बड़ी की शिकायत, डीसी से जांच की मांग
जिला स्वास्थ्य समिति मिशन के तहत सदर अस्पताल खूंटी में निकाली गयी रिक्ति में गड़बड़ी की शिकायत सामने आयी है.
प्रतिनिधि, खूंटी.
जिला स्वास्थ्य समिति मिशन के तहत सदर अस्पताल खूंटी में निकाली गयी रिक्ति में गड़बड़ी की शिकायत सामने आयी है. जिसमें एनवीबीडीसीपी कार्यक्रम के तहत डिस्ट्रिक्ट वीबीडी कंसलटेंट और मलेरिया टेक्नीशियन सुपरवाइजर पद पर बहाली के नाम पर पैसे मांगने की शिकायत उपायुक्त से की गयी है. इस संबंध में अभ्यर्थियों ने उपायुक्त और सिविल सर्जन को ज्ञापन सौंपा है. जिसमें उन्होंने बताया कि उक्त पद में भर्ती करने के लिए फोन कर पैसे की मांग की गयी. अभ्यर्थी ने मोबाइल नंबर भी सौंपा है. वहीं अभ्यर्थियों ने आशंका व्यक्त की है, उक्त पदों पर पैसे लेकर बहाली की गयी है. इसके अलावा बिना अनुभव प्रमाण पत्र के आधार पर अभ्यर्थी का चयन किया गया है. उन्होंने इसकी समुचित जांच करने की मांग की है. इसके अलावा एक दूसरे अभ्यर्थी ने भी उपायुक्त को ज्ञापन सौंपकर परीक्षाफल जारी होने से पूर्व उत्तर पुस्तिका जारी नहीं करने, ओएमआर शीट में गड़बड़ी करने की शिकायत की है. अभ्यर्थियों ने परीक्षा को रद्द कर पुनः परीक्षा आयोजित करने की मांग की है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
