आदिवासी समन्वय समिति की बैठक में आक्रोश रैली की समीक्षा

आदिवासी समन्वय समिति की समीक्षा बैठक रविवार को स्थानीय करम अखड़ा में की गयी.

By CHANDAN KUMAR | October 19, 2025 7:14 PM

खूंटी. आदिवासी समन्वय समिति की समीक्षा बैठक रविवार को स्थानीय करम अखड़ा में की गयी. बैठक में 14 अक्टूबर को आयोजित आदिवासी आक्रोश रैली कार्यक्रम की सफलता और जनसमर्थन के लिए सामाजिक कार्यकर्ता, परंपरागत सामाजिक अगुवा, बुद्धिजीवी और सभी साथियों के प्रति आभार प्रकट किया गया. बैठक की अध्यक्षता करते हुए चंद्रप्रभात मुंडा ने कहा कि यह महत्वपूर्ण कार्यक्रम न सिर्फ आदिवासी समाज की एकजुटता, कुर्मी -कुड़मियों को एसटी सूची में शामिल होने से रोकने के लिए मील का पत्थर साबित होगा, बल्कि आदिवासियों और मूलवासियों के बीच तथाकथित राजनैतिक नेताओं द्वारा झारखंड में आपसी समरसता और सौहार्द्र को बिगाड़ने की साजिश को विफल करने के दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण साबित होगा. बैठक में आनेवाले समय में समन्वय समिति को और मजबूत करने का निर्णय लिया गया. बैठक में पड़हा राजा सोमा मुंडा, तिड़ू संकूरा पड़हा राजा मंगल सिंह मुंडा, मार्शल बारला, बासिंह मुंडा, अमन मकसलन तोपनो, राम मुंडा, रोहित सुरीन, जोनसन होरो, अनूप मुंडा, मानसिंह बोदरा, जैक जोन हमसोय, चोंगे भेंगरा, मसीह भेंगरा, फूलवंती ओड़ेया, अमृता मुंडा, मथुरा कंडीर, शिबू होरो, बब्लू नाग, घासीराय मुंडा, जोसेफ होरो, अजय हस्सा, राम पाहन सहित अन्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है