मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश टीएस चौहान आज खूंटी में

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और झारखंड उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश तरलोक सिंह चौहान मंगलवार को खूंटी आयेंगे.

By CHANDAN KUMAR | September 15, 2025 7:56 PM

खूंटी. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और झारखंड उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश तरलोक सिंह चौहान मंगलवार को खूंटी आयेंगे. वे कचहरी मैदान में विधिज्ञ परिषद भवन का शिलान्यास करेंगे. कार्यक्रम में चांडिल और चाईबासा बार भवन का भी वर्चुअल शिलान्यास करेंगे. इसे लेकर आयोजित होने वाले कार्यक्रम की सारी तैयारी पूरी कर ली गयी है. कार्यक्रम स्थल पर मंच व्यवस्था, स्वागत, प्रोटोकॉल, यातायात प्रबंधन और सुरक्षा से जुड़ी सभी तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया है. सोमवार को उपायुक्त आर रॉनिटा और पुलिस अधीक्षक मनीष टोप्पो ने कार्यक्रम को लेकर प्रतिनियुक्त मजिस्ट्रेटों और पुलिस पदाधिकारियों की जॉइंट ब्रीफिंग की. उन्होंने सभी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये और कहा कि आगंतुक अतिथियों और आम नागरिकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करें. जिला प्रशासन ने आमंत्रित अतिथियों के स्वागत और कार्यक्रम की सफलता के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित किया है. मौके पर डीडीसी, एसडीओ, एसडीपीओ और अन्य अधिकारी उपस्थित थे.

खूंटी के कचहरी मैदान में विधिज्ञ परिषद भवन की आधारशिला रखेंगे

चांडिल व चाईबासा बार भवन का होगा वर्चुअल शिलान्यास

यातायात प्रबंधन और सुरक्षा तैयारियों में जुटा प्रशासनB

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है