पंचघाघ में आज की जायेगी साफ-सफाई

मुरहू में छठ घाट को व्रतियों व श्रद्धालुओं के लिए तैयार किया जा रहा है.

By CHANDAN KUMAR | October 23, 2025 6:05 PM

खूंटी. छठ पूजा को लेकर मुरहू में मुरहू स्थित छठ घाट और पंचघाघ के घाटों में व्रतियां भगवान सूर्य को अर्घ देने बड़ी संख्या में पहुंचती हैं. इसे देखते हुए मुरहू में छठ घाट को व्रतियों व श्रद्धालुओं के लिए तैयार किया जा रहा है. शुक्रवार को पंचघाघ छठ घाट को व्रतियों के लिए साफ-सुथरा कर सौंदर्यीकरण किया जायेगा. मुखिया मरियम होरो ने पंचायत वासियों से छठ घाट तैयार करने के लिए सभी को सहयोग करने की अपील की है. घाटों की सफाई के साथ ही घाट तक जानेवाले पथों की भी साफ-सफाई की जायेगी. वहीं सड़क के किनारे विद्युतीय सज्जा की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है