चित्रांशों ने की भगवान चित्रगुप्त की पूजा
स्थानीय राजस्थान भवन में गुरुवार को चित्रगुप्त महापरिवार के द्वारा चित्रगुप्त पूजा का आयोजन किया गया.
खूंटी. स्थानीय राजस्थान भवन में गुरुवार को चित्रगुप्त महापरिवार के द्वारा चित्रगुप्त पूजा का आयोजन किया गया. इस अवसर पर विधिवत तरीके से पूजा-अर्चना कर भगवान चित्रगुप्त से आशीर्वाद मांगा. पूजा को लेकर राजस्थान भवन में जिले के चित्रांश परिवार के सदस्यों ने भगवान चित्रगुप्त की प्रतिमा स्थापित की थी. सभी ने सामूहिक रूप से कलम और दवात की पूजा की. पूजा विधि पंडित पंकज मिश्र ने संपन्न करायी. उन्होंने भगवान चित्रगुप्त की महिमा का वर्णन किया. वहीं सुख-समृद्धि के लिए प्रार्थना की. इसके बाद शाम में संध्या आरती का आयोजन किया गया. वहीं प्रसाद का भी वितरण किया गया. इसके बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. आयोजन को सफल बनाने में विकास श्रीवास्तव, वरुण कंठ, नितेश सिन्हा, कालीचरण श्रीवास्तव, पीयूष अंबष्ट, राहुल कंठ, संजय मलिक, शैलेन्द्र श्रीवास्तव, रंजन सिन्हा, नरेंद्र श्रीवास्तव, विक्की श्रीवास्तव, अमित श्रीवास्तव, उमंग कुमार सहित अन्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
