कर्रा में छठ व्रतियों ने किया खरना

कर्रा प्रखंड के कर्रा सहित गोविंदपुर, लोधमा, जरियागढ़ में छठ पर्व के दूसरे दिन व्रतियों ने खरना किया.

By CHANDAN KUMAR | October 26, 2025 7:50 PM

कर्रा. कर्रा प्रखंड के कर्रा सहित गोविंदपुर, लोधमा, जरियागढ़ में छठ पर्व के दूसरे दिन व्रतियों ने खरना किया. इसी के साथ व्रतियों का निर्जला उपवास शुरू हो गया. छठ को लेकर हर जगह छठ के गाने से पूरा माहौल भक्तिमय हो गया है. खरना के मौके पर व्रतियों ने कच्चे चूल्हे पर बने गुड़ व चावल की खीर बनाकर उसे छठी मैया को अर्पित करने के बाद स्वयं प्रसाद ग्रहण किया. परिवार और स्वजनों में महाप्रसाद का वितरण किया गया. खरना प्रसाद ग्रहण करने के लिए छठ व्रतियों के आवास पर देर रात तक लोगों का आना-जाना लगा रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है