सीएफसी ने 132 रनों से सोनेट ए को हराया

खूंटी जिला क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में आयोजित अंडर 14 प्रतियोगिता में सोमवार को सीएफसी बी और सोनेट ए के बीच मैच खेला गया.

By CHANDAN KUMAR | October 13, 2025 5:52 PM

खूंटी. खूंटी जिला क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में आयोजित अंडर 14 प्रतियोगिता में सोमवार को सीएफसी बी और सोनेट ए के बीच मैच खेला गया. जिसमें सीएफसी की टीम 132 रनों से जीती. पहले बल्लेबाजी करते हुए सीएफसी ने निर्धारित 30 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 215 रन बनाये. जिसमें सर्वाधिक रन आदित्य करण माझी ने 87 रन बनाया. अनिकेत कुमार ने 59 रनों का योगदान दिया. गेंदबाजी में सोनेट की ओर से अमन कुमार तीन और कर्ण मुंडा ने एक विकेट लिया. लक्ष्य का पीछा करने उतरी सोनेट की टीम 83 रन पर ही ऑल आउट हो गयी. जिसमें सर्वाधिक दीपेश कुमार मुंडा 24 और वंश नायक 11 रन बनाये. बाकी कोई भी बल्लेबाज दहाई आंकड़ा पार नहीं कर पाया. गेंदबाजी में सीएफसी की ओर से देव ने पांच, आदित्य करण मांझी ने दो, अभिनीत कुमार और तरुण कुमार ने एक-एक विकेट लिये. मैच का प्लेयर ऑफ द मैच आदित्य करण माझी को दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है