एनसीसी की छात्राओं को दिया गया प्रमाण-पत्र

झारखंड गर्ल्स बटालियन की सभी 25 कैडेट्स ने सी सर्टिफिकेट परीक्षा को सफलतापूर्वक उत्तीर्ण किया है.

By CHANDAN KUMAR | November 3, 2025 6:06 PM

खूंटी. बिरसा कॉलेज खूंटी में एनसीसी थ्री झारखंड गर्ल्स बटालियन की सभी 25 कैडेट्स ने सी सर्टिफिकेट परीक्षा को सफलतापूर्वक उत्तीर्ण किया है. सोमवार को कॉलेज परिसर में प्रमाण पत्र उन्हें प्रमाण पत्र प्रदान किया गया. प्राचार्य प्रो सीके भगत ने कैडेट्स को प्रमाण पत्र प्रदान किया. वहीं उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी. प्राचार्य ने कहा कि एनसीसी के प्रशिक्षण के दौरान अनुशासन, नेतृत्व और राष्ट्र सेवा की भावना को मजबूत किया जाता है. जो छात्राओं के व्यक्तित्व विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. मौके पर एनसीसी की पूर्व सीटी प्रो. जया भारती कुजूर, राजकुमार गुप्ता, प्रो अभिषेक श्रीवास्तव सहित अन्य उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है