कैरियर काउंसलिंग सह निबंधन शिविर का आयोजन

एक दिवसीय कैरियर काउंसलिंग सह निबंधन शिविर का आयोजन किया गया.

By CHANDAN KUMAR | October 16, 2025 7:08 PM

रनिया. रनिया के एसएस प्लस टू उच्च विद्यालय गुरुवार को श्रम नियोजन प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग और जिला नियोजनालय सह मॉडल कैरियर सेंटर खूंटी के तत्वावधान में एक दिवसीय कैरियर काउंसलिंग सह निबंधन शिविर का आयोजन किया गया. इस अवसर पर नियोजनालय खूंटी के दीपक वर्मा ने स्कूली बच्चों को मैट्रिक और इंटर उत्तीर्ण करने के बाद कैरियर के विभिन्न सरकारी, अर्द्ध सरकारी और निजी क्षेत्रों के बारे में विस्तृत जानकारियां दी. उन्होंने सरकार की ओर से निःशुल्क चलाये जा रहे कौशल प्रशिक्षण पाठ्यक्रमों, रोजगार मेला और उनसे जुड़े लाभ तथा नियोजनालय में स्थित मॉडल कैरियर सेंटर में पुस्तकालय और प्रशिक्षण की सुविधाओं की जानकारी दी. इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षक शिक्षिकाएं और सैकड़ों छात्र छात्रा मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है