कैंसर को लेकर जागरूकता शिविर लगा

केएस गंगा हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर में निःशुल्क कैंसर परामर्श एवं जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

By CHANDAN KUMAR | September 18, 2025 6:48 PM

खूंटी. शहर के रांची-खूंटी मार्ग में स्थित केएस गंगा हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर में निःशुल्क कैंसर परामर्श एवं जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर बड़ी संख्या में कैंसर के मरीजों ने अस्पताल आकर अपनी जांच करायी. इस अवसर पर विशेषज्ञ चिकित्सकों ने बड़ी संख्या में कैंसर के मरीज और संभावित मरीजों को परामर्ष दिया. उन्हें कैंसर के लक्षण और शुरुआती संकेतों की जानकारी दी गयी. वहीं उचित इलाज को लेकर सलाह दी गयी. मरीजों के परिजनों को भी बीमारी के संबंध में जागरूक किया गया. शिविर में मुख्य रूप से डॉ प्रवीर सिंह मुंडा और डॉ अंजीव कुमार नयन ने मरीजों की जांच की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है