अतिक्रमण के खिलाफ चला अभियान

रनिया चौक पर प्रखंड व पुलिस प्रशासन ने शुक्रवार को अतिक्रमण मुक्त अभियान चलाया.

By CHANDAN KUMAR | October 17, 2025 5:22 PM

रनिया.

रनिया चौक पर प्रखंड व पुलिस प्रशासन ने शुक्रवार को अतिक्रमण मुक्त अभियान चलाया. अभियान के दौरान सड़क से सटी दुकानों को जेसीबी की मदद से हटाया गया. वहीं सरकारी जमीन पर स्थित होटल, गैरेज, सैलून, पानीपुरी और पान दुकान सहित अन्य को भी हटाया गया. अभियान का नेतृत्व कर रहे बीडीओ सह सीओ प्रशांत डांग ने बताया कि एक माह पूर्व सड़क के किनारे लगाये गये अवैध दुकानों को हटाने के लिए निर्देश दिया गया था. अतिक्रमण के कारण वाहन चालक और आम लोगों को परेशानी हो रही थी. अभियान में बीडीओ, थाना प्रभारी विकास कुमार जायसवाल और पुलिस बल शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है