भाजपा का आक्रोश प्रदर्शन में सूर्या हांसदा की हत्या की सीबीआइ जांच की मांग
मांग को लेकर गुरुवार को भाजपा ने आक्रोश प्रदर्शन किया.
खूंटी. सूर्या हांसदा की हत्या की सीबीआइ जांच कराने और नगड़ी के रैयतों का रिम्स-2 के नाम पर छीनी जा रही जमीन वापस दिलाने की मांग को लेकर गुरुवार को भाजपा ने आक्रोश प्रदर्शन किया. इस दौरान भाजपा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष मदन मोहन गोप और नगर मंडल अध्यक्ष अर्जुन पहान के संयुक्त तत्वावधान में राज्यपाल के नाम प्रखंड विकास पदाधिकारी को सौंपा गया. कार्यक्रम में मुख्य रूप से भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष नीलकंठ सिंह मुंडा उपस्थित हुए. उन्होंने कहा कि संवेदनहीन भ्रष्ट और निकम्मी हेमंत सरकार में राज्य की स्थिति दिनों-दिन बद से बदतर होती जा रही. सामाजिक और राजनीतिक कार्यकर्ता सूर्या हांसदा की राज्य की पुलिस द्वारा एनकाउंटर दिखा कर नृशंस हत्या कर दी गयी. कहा कि फर्जी एनकाउंटर है, जिसकी सीबीआई जांच होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि यह सरकार नगड़ी में रैयतों के उपर अत्याचार कर रही है. सरकार उनके जमीन को वापस करे. उन्हें न्याय दिलाने तक भाजपा का आंदोलन जारी रहेगा. कार्यक्रम में जिला महामंत्री संजय साहू, जिला उपाध्यक्ष जगन्नाथ मुंडा, विनोद नाग, योगेंद्र नायक, कंचन सिंह, लखिंदर नायक, विकास चौधरी, कृष्णा लोहरा, प्रशांत कुमार, सुरेन्द्र सिंह, राजेश नाग सहित अन्य उपस्थित थे.
मुरहू में किया गया धरना-प्रदर्शन
राज्य में लगातार बढ़ते अपराध और सामाजिक-राजनीतिक कार्यकर्ता सूर्या हांसदा की हत्याकांड की जांच सीबीआई से करने और नागड़ी की रैयतों को उनकी जमीन वापस दिलाने की मांग को लेकर गुरुवार को भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष काशीनाथ महतो के नेतृत्व में मुरहू प्रखंड कार्यालय के समक्ष धरना प्रदर्शन किया गया. इसके बाद में राज्यपाल के नाम बीडीओ को ज्ञापन सौंपा. मौके पर महामंत्री भुनेश्वर मांझी, पूर्व प्रखंड अध्यक्ष राम बिहारी लाल, सुरेश प्रसाद अकेला, सुरेश साहू, रामा साहू सहित अन्य उपस्थित थे.
नगड़ी के रैयतों की जमीन वापस करने की मांगB
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
