भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन, सौंपे ज्ञापन
भाजपा कार्यकर्ताओं ने अड़की प्रखंड मुख्यालय में एक दिवसीय आक्रोश प्रदर्शन किया.
खूंटी. भारतीय जनता पार्टी अड़की मंडल अध्यक्ष परशुराम दास के नेतृत्व में मंगलवार को भाजपा कार्यकर्ताओं ने अड़की प्रखंड मुख्यालय में एक दिवसीय आक्रोश प्रदर्शन किया. उन्होंने सूर्य हांसदा एनकाउंटर, नगड़ी के कृषि योग्य भूमि में रिम्स टू के निर्माण का विरोध किया. कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी करते हुये प्रदर्शन किया. इसके बाद बीडीओ को एक ज्ञापन सौंपा. मौके पर जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर गुप्ता, अनुसूचित जनजाति मोर्चा जिला अध्यक्ष संजय मुंडा, रीता मुंडा, गोपाल स्वर्णकार, सुभाष हालदार, बूंदी राम मुंडा, सुरेंद्र मुंडा, बांकेलाल स्वांसी, गौरांग माझी, सच्चिदानंद तिवारी, हरिश्चंद्र मुंडा, राजू हजाम, रंजीत हजाम, विष्णु देव प्रमाणिक, अंबिका शरण हजाम, संतोष हजाम सहित अन्य उपस्थित थे.
कल्याण अस्पताल का किया निरीक्षण
अड़की मंडल के भाजपा कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को अड़की में सिटीजन फाउंडेशन से संचालित कल्याण अस्पताल का दौरा किया. उन्होंने अस्पताल के प्रशासक से मुलाकात कर मरीजों को बेहतर सुविधा देने की मांग की. उन्होंने अस्पताल में कई दिनों से खराब पड़ी एक्स-रे मशीन को जल्द शुरू करने की मांग की. वहीं अल्ट्रासाउंड मशीन की व्यवस्था करने, पर्याप्त मात्रा में दवा उपलब्ध रखने की मांग की. 15 दिनों में सुधार नहीं होने पर आंदोलन करने की चेतावनी दी. मौके पर मंडल अध्यक्ष परशुराम दास, संजय मुंडा, गोपाल स्वर्णकार, बूंदी राम सिंह मुंडा सहित अन्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
