उदघाटन मैच में बिरसा कॉलेज 2-0 से विजयी
दो दिवसीय अंतर महाविद्यालय हॉकी प्रतियोगिता की शुरू
खूंटी. रांची विश्वविद्यालय अंतर्गत दो दिवसीय अंतर महाविद्यालय हॉकी प्रतियोगिता की शुरुआत गुरुवार को बिरसा कॉलेज स्थित एस्ट्रोटर्फ हॉकी स्टेडियम में किया गया. प्रतियोगिता का उद्घाटन जिला खेल पदाधिकारी राजेश कुमार चौधरी ने स्टिक से बॉल को हिट कर किया. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से छात्र-छात्राओं का शारीरिक, मानसिक विकास होता है. इसी से स्वस्थ समाज का निर्माण होगा. उन्होंने आयोजन समिति और खिलाड़ियों को शुभकामनाएं भी दी. प्रतियोगिता का उद्घाटन मैच बिरसा कॉलेज बनाम संत जेवियर कॉलेज सिमडेगा के बीच खेला गया. जिसमें बिरसा कॉलेज खूंटी की टीम दो-शून्य से जीत गयी. बिरसा कॉलेज के महिला वर्ग में बिरसा कॉलेज बनाम संत जेवियर कॉलेज सिमडेगा के बीच मैच खेला गया. जिसमें बिरसा कॉलेज की टीम चार-शून्य से विजयी हुई. खेल प्रतियोगिता के आयोजन सचिव राजकुमार गुप्ता ने कहा कि यह लीग मैच के द्वारा खेल का आयोजन किया जा रहा है. उन्होंने अतिथियों का स्वागत करते हुए उनका आभार जताया. मौके पर कॉलेज प्रभारी प्राचार्य सीके भगत, डॉ अभिषेक कुमार, विजय कुमार, कुमुद साहू, पीटर मुंडू, प्रियंका कुमारी, वासुदेव हस्सा, रेशमा कुमारी, सुनीता कुमारी, अंकित कुमार, कामेश्वर महतो, बजरंग नायक, सरवन कुमार, सुमित कुमार सहित अन्य उपस्थित थे.
दो दिवसीय अंतर महाविद्यालय हॉकी प्रतियोगिता की शुरूB
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
