सड़क दुर्घटना में बाइक सवार की मौत
खूंटी-कर्रा पथ में रेवा और बिरहू गांव के बीच एक सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गयी.
खूंटी. खूंटी-कर्रा पथ में रेवा और बिरहू गांव के बीच एक सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गयी. मृतक की पहचान तमाड़ थाना क्षेत्र के कुरकुटा गांव निवासी शंभु सिंह मुंडा (35) के रूप में की गयी है. वह खूंटी के हरिजन बस्ती में पिछले तीन साल से किराये के मकान में रह कर एक फैक्टरी में काम करता था. जानकारी के अनुसार वह अपनी बाइक (जेएच01एफडी 5939) में सवार होकर जलटंडा बाजार गया हुआ था. बाजार से वापस लौटने के क्रम में सामने से आ रहे एक इनोवा कार (जेएच 05एएन 2925) से उसकी टक्कर हो गयी. जिसमें उसकी मौके पर ही मौत हो गयी. वहीं कार चालक मौके पर ही कार को छोड़ कर फरार हो गया. घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंच कर पुलिस ने शव को कब्जे में लिया. शव का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया. वह अपने पीछे पत्नी और एक बेटी को छोड़ गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
