दुर्गा पूजा को लेकर बीडीओ ने की बैठक, दिये निर्देश

दुर्गा पूजा को लेकर शनिवार को बीडीओ कार्यालय कक्ष में शहर के विभिन्न पूजा समितियों की बैठक हुई.

By CHANDAN KUMAR | September 13, 2025 6:52 PM

खूंटी. दुर्गा पूजा को लेकर शनिवार को बीडीओ कार्यालय कक्ष में शहर के विभिन्न पूजा समितियों की बैठक हुई. बैठक में शहर के सभी पूजा पंडाल के पदाधिकारी शामिल हुए. इस अवसर पर बीडीओ ज्योति कुमारी ने सभी समितियों के पदाधिकारियों को दुर्गा पूजा के दौरान विधि-व्यवस्था बनाये रखने की अपील की. कहा कि पूजा पंडाल में सभी प्रकार की व्यवस्था रखें. पंडाल में अग्निशमन, महिला-पुरुष के अलग-अलग द्वार, डस्टबिन सहित अन्य व्यवस्था करने के लिए कहा. वहीं पूजा पंडाल में आईडी कार्ड के साथ वालंटियर को तैनात करने का निर्देश दिया. उन्होंने सभी वालंटियर के मोबाइल नंबर भी मांगी. बैठक में प्रतिमाओं के विसर्जन के समय को लेकर भी विचार-विमर्श किया गया. बैठक में अंचल अधिकारी और थाना प्रभारी ने भी सभी से शांति बनाये रखने की अपील की. कहा कि किसी प्रकार की अफवाहों को ध्यान नहीं दें. वहीं सोशल मीडिया में आपत्तिजनक पोस्ट नहीं करें. किसी प्रकार की सूचना तत्काल प्रशासन को देने का निर्देश दिया. बैठक में शहर के सभी पूजा पंडाल के अध्यक्ष, सचिव और पदाधिकारी उपस्थित रहे. कर्मयोगी अभियान को लेकर प्रशिक्षण का समापन प्रखंड कार्यालय परिसर में शनिवार को बीडीओ ज्योति कुमारी की अध्यक्षता में भारत सरकार के कर्मयोगी अभियान को लेकर आयोजित तीन दिवसीय प्रशिक्षण का समापन हुआ. बीडीओ ने बताया कि योजना के तहत प्रखंड के 56 गांव चिन्हित हैं. उन्होंने अंतिम व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचाने का निर्देश दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है