सीएसआर कार्य की जानकारी दें बैंक

जिले में कार्यरत सभी बैंकों के अधिकारियों के साथ कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व को लेकर बैठक की गयी.

By CHANDAN KUMAR | October 8, 2025 7:11 PM

प्रतिनिधि, खूंटी.

डीआरडीए सभागार में बुधवार को उप विकास आयुक्त आलोक कुमार की अध्यक्षता में जिले में कार्यरत सभी बैंकों के अधिकारियों के साथ कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व को लेकर बैठक की गयी. बैठक में डीडीसी ने सभी बैंकों द्वारा सीएसआर के तहत जिले में किये जा रहे कार्यों की जानकारी ली. जिसमें आईसीआईसीआई बैंक के कर्मियों ने बताया कि उनके द्वारा लाह और ड्रैगन फ्रूट की खेती को बढ़ावा दिया जा रहा है. एचडीएफसी बैंक ने बताया कि उनके द्वारा एक गांव को गोद लेकर आवश्यकता अनुसार विकास कार्य किया जा रहा है. अन्य बैंकों ने बताया कि वे स्वास्थ्य शिविर, रक्तदान शिविर सहित सामाजिक कार्य कर रहे हैं. डीडीसी ने सभी बैंकों को सीएसआर गतिविधियों के लिए जिलास्तर से प्रस्ताव तैयार कर रिजनल कार्यालय भेजने को कहा. वहीं स्कूलों में वाटर प्यूरीफायर और आवासीय विद्यालयों में सोलर वाटर हीटर लगाने की सलाह दी. मौके पर जिला योजना पदाधिकारी, एलडीएम सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.

डीडीसी ने बैंक अधिकारियों के साथ की बैठकB

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है