विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम
विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर शुक्रवार को खूंटी के ओल्ड एज होम में जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया.
खूंटी.
विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर शुक्रवार को खूंटी के ओल्ड एज होम में जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया. इसमें अच्छे मानसिक स्वास्थ्य के महत्व और अच्छे मानसिक स्वास्थ्य को प्राथमिकता देने और उसमें निवेश करने की आवश्यकता की जानकारी दी गयी. डालसा सचिव राजश्री अपर्णा कुजूर ने कहा कि हम जहां भी रहें, एक परिवार की तरह रहें. जरूरी नहीं है कि हमारा अपना गांव या घर ही सिर्फ अपना होता है. हम अपने व्यवहार, विचार, अपने आसपास के माहौल को भी अपने की तरह बनाये रखें. जीवन में हमेशा खुश रहना सीखें. तभी हम मानसिक रूप से स्वस्थ रह सकते हैं. उन्होंने विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस मनाये जाने के इतिहास की जानकारी दी. मौके पर पैनल अधिवक्ता मदन मोहन राम, अश्विनी कुमार, नेली कोनगाड़ी सहित अन्य उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
