ट्रेलर के धक्के से ऑटो पलटा, तीन घायल

खूंटी-सिमडेगा मुख्य पथ पर रनिया थाना क्षेत्र के ओरमेंजा में बुधवार की सुबह ट्रेलर की टक्कर से ऑटो पलट गया.

By CHANDAN KUMAR | September 10, 2025 5:47 PM

खूंटी. खूंटी-सिमडेगा मुख्य पथ पर रनिया थाना क्षेत्र के ओरमेंजा में बुधवार की सुबह ट्रेलर की टक्कर से ऑटो पलट गया. जिससे ऑटो में सवार तीन लोग घायल हो गये. घायलों की पहचान मरचा अंधवाल टोली निवासी नम्रता तोपनो, तुरीगड़ा निवासी अर्जुन साय और ऑटो चालक तुरीगढा डाड टोली निवासी रोशन तोपनो के रूप में की गयी है. घटना के बाद घायलों को उपचार के लिए राहगीरों और स्थानीय लोगों ने ऑटो और अल्टो कार से रेफरल अस्पताल तोरपा भेजा. घटना के संबंध में प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक सिमडेगा की ओर से आ रहे तेज रफ्तार ट्रेलर ने तोरपा की तरफ जा रहे सवारी ऑटो को पीछे से टक्कर मार दिया. जिसमें ऑटो सड़क में पलट गया. टक्कर मारने के बाद भाग रहे ट्रेलर को स्थानीय लोगों ने पकड़ लिया. घटना के बाद रनिया थाना की पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है. पुलिस ने दोनों वाहनों को अपने कब्जे में ले लिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है