दुकान में चोरी का किया प्रयास

अज्ञात चोरों ने श्रीराम साहू की किराना दुकान में चोरी करने का प्रयास किया

By CHANDAN KUMAR | November 1, 2025 6:33 PM

रनिया. रनिया थाना क्षेत्र के रायकेरा में शुक्रवार की रात अज्ञात चोरों ने श्रीराम साहू की किराना दुकान में चोरी करने का प्रयास किया. मुंह में नकाब लगाकर आये चोरों ने दुकान का ताला तोड़ने का प्रयास किया. हालांकि वे सफल नहीं हो सके. चोरों ने दुकान के बाहर लगे दो सीसीटीवी कैमरे को तोड़ दिया. वहीं दुकान में लाइट की सजावट को नोंच कर झाड़ी में फेंक दिया. उन्होंने दुकान से सटे स्वर्ण सुरीन के घर के बाहर खड़ी दो स्कूटी की भी चोरी करने का प्रयास किया. हालांकि कुछ दूर ले जाकर उन्होंने स्कूटी को छोड़ दिया. उनकी करतूत सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी है. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है