कुरमी-कुड़मी के आदिवासी की मांग के विरोध में आक्रोश रैली
कुड़मी समाज के आदिवासी बनाये जाने की मांग के विरोध में आदिवासी समन्वय समिति सह समस्त आदिवासी सामाजिक संगठनों के आह्वान पर प्रतिकार आक्रोश रैली निकाल
प्रतिनिधि, खूंटी.
बंदगांव बाजार टांड़ में कुरमी-कुड़मी समाज के आदिवासी बनाये जाने की मांग के विरोध में आदिवासी समन्वय समिति सह समस्त आदिवासी सामाजिक संगठनों के आह्वान पर प्रतिकार आक्रोश रैली निकाली. सभा में हजारों की संख्या में आदिवासी समाज के लोग शामिल हुए. सभा के बाद बंदगांव बाजार से ब्लॉक तक रैली निकाली गयी. सभा की अध्यक्षता आदिवासी समन्वय समिति अध्यक्ष करम सिंह ने किया. संचालन उपाध्यक्ष जादोराय मुंडरी ने किया. पूर्व शिक्षा मंत्री गीताश्री उरांव ने कहा कि 1965 में बनी लोकुर कमेटी द्वारा एसटी सूची के लिए एक मापदंड तैयार किया है. जिसमें कुड़मी कहीं भी फिट नहीं बैठते हैं. खूंटी समन्वय समिति अध्यक्ष चंद्र प्रभात मुंडा ने कहा कि बाहरी पूंजीपतियों के इशारे पर कुड़मी समाज के तथाकथित नेताओं के द्वारा राजनीतिक माइलेज लेने के लिए बहकावे में अपने ही कुड़मी समाज के लोगों को भटका रहे हैं. जिससे झारखंड का सौहार्द बिगड़ रहा है. सभा को ग्लैडसन डुंगडुंग, जिप सदस्य जसफीन हमसाय, सरना समाज अध्यक्ष अजय तिर्की, मुखिया करम मुंडरी, जदुराय मुंडरी सहित अन्य ने संबोधित किया. मौके पर बुधुवा मुंडा, निर्मल मुंडा, निर्मल हपदगाड़ा, लादु हस्सा सहित अन्य उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
