आंगनबाड़ी सेविकाओं को मिला प्रशिक्षण

लीड्स और इंडिया लिटरेसी प्रोजेक्ट के संयुक्त तत्वावधान में आंगनबाड़ी में बच्चों की स्कूल पूर्व शिक्षा के विषय पर सेविकाओं काे तीन दिवसीय प्रशिक्षण

By CHANDAN KUMAR | October 18, 2025 6:15 PM

खूंटी.

मुरहू के पेरका स्थित लीड्स प्रशिक्षण केंद्र में लीड्स और इंडिया लिटरेसी प्रोजेक्ट के संयुक्त तत्वावधान में आंगनबाड़ी में बच्चों की स्कूल पूर्व शिक्षा के विषय पर सेविकाओं काे तीन दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षण में 20 आंगनबाड़ी सेविकाओं ने हिस्सा लिया. प्रशिक्षण में लीड्स के प्रशिक्षक आशुतोष जायसवाल ने बताया कि गुणवत्तापूर्ण स्कूल पूर्व शिक्षा बच्चों की बौद्धिक, शारीरिक, भाषा, सामाजिक, भावनात्मक और रचनात्मक विकास को प्रभावित करती है. बच्चों के शुरुआती छह वर्ष उनके विकास के लिए बहुत महत्वपूर्ण होते हैं. प्रशिक्षण में आंगनबाड़ी सेविकाओं को केंद्र में बच्चों के साथ भाषा, गणित और संज्ञानात्मक विकास से संबंधी विभिन्न गतिविधियों को करने के तरीकों की जानकारी दी गयी. प्रशिक्षण कार्यक्रम को सफल बनाने में संस्था की स्नेहलता और रीना देवी ने योगदान दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है