रोजगार मेला में 72 का चयन, 216 शॉर्ट लिस्टेड
श्रम नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग जिला नियोजनालय सह मॉडल कैरियर सेंटर के द्वारा शुक्रवार को स्थानीय नगर भवन में दत्तोपंत ठेंगड़ी रोजगार मेला का आयोजन
प्रतिनिधि, खूंटी.
श्रम नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग जिला नियोजनालय सह मॉडल कैरियर सेंटर के द्वारा शुक्रवार को स्थानीय नगर भवन में दत्तोपंत ठेंगड़ी रोजगार मेला का आयोजन किया गया. मेला का उदघाटन मुख्य अतिथि जिला भूमि सुधार उप समाहर्ता अरविंद कुमार ओझा ने किया. उन्होंने कहा कि सिर्फ सरकारी नौकरी नहीं, रोजगार नहीं है. बल्कि निजी कंपनियों में भी रोजगार पाना रोजगार ही है. वहीं अपने पैरों पर खड़ा होकर भी आप रोजगार सृजित कर सकते हैं. उन्होंने मेला में अपनी योग्यता के अनुसार नौकरी पाने की अपील की. मेला में नौकरी पानेवाले युवाओं को उन्होंने नियुक्ति पत्र प्रदान किया. मेला में कुल 21 नियोजक कंपनियों ने हिस्सा लिया. जिसमें 500 आवेदक शामिल हुए. मेला में कुल 72 युवाओं का चयन किया गया. वहीं 216 को शॉर्टलिस्ट किया गया. कार्यक्रम का संचालन चंद्रदेव सिंह ने किया. इस अवसर पर जिला नियोजन पदाधिकारी आनंद कुमार, योगेश पारिक, बैद्यनाथ हेम्ब्रम, अल्ताफ खान सहित अन्य उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
