हाथियों ने धान की फसल को बरबाद किया…ओके
हाथियों ने धान की फसल को बरबाद किया…ओके फोटो – 2 – पापरीदा गांव में नष्ट धान को दिखते किसान3 – पिलीत जंगल में हाथी़सोनाहातू. प्रखंड के पूर्वी क्षेत्र के दर्जनों गांवों में हाथियों का उत्पात बदस्तूर जारी है. रोजाना हाथी धान की फसल को बरबाद कर रहे हैं. सोनाहातू व राहे प्रखंड में 60 […]
हाथियों ने धान की फसल को बरबाद किया…ओके फोटो – 2 – पापरीदा गांव में नष्ट धान को दिखते किसान3 – पिलीत जंगल में हाथी़सोनाहातू. प्रखंड के पूर्वी क्षेत्र के दर्जनों गांवों में हाथियों का उत्पात बदस्तूर जारी है. रोजाना हाथी धान की फसल को बरबाद कर रहे हैं. सोनाहातू व राहे प्रखंड में 60 हाथी पिछले एक सप्ताह से डेरा डाले हुए हैं. सोनाहातू प्रखंड के राणाडीह जंगल में 27, जिलिंगसेरेग–पिलीत जंगल में 19 तथा राहे प्रखंड के परासटोली–डुगली जंगल में 14 हाथी हैं. शनिवार की रात हाथियों ने पापरीदा गांव के बुद्धेश्वर महतो, मनसाराम महतो, सागर महतो, हराधन महतो, कृष्णा महतो, रमेश महतो, दशरथ महतो, अघनु महतो, नगेन महतो, परेश महतो, छुटु महतो, राधागोविंद महतो , तिलाइपीडी गांव निवासी कामेश्वर महतो, विशेश्वर महतो, देवेन महतो, धनीराम महतो, बलो महतो, युुगल किशोर महतो, बंसत महतो, प्रधान महतो, विद्याधर महतो, मधुसुदन महतो व राजेंद्र महतो खेदू महतो की खेत में लगी धान की फसल को बरबाद कर दिया.
