आशुतोष शेखर खूंटी के नये एसपी, ऋषभ झा होंगे रांची के ग्रामीण एसपी

रांची : झारखंड की राजधानी रांची से सटे खूंटी जिला को नया एसपी मिल गया है. रांची के ग्रामीण एसपी आशुतोष शेखर को खूंटी का नया एसपी बनाया गया है. वहीं, आशुतोष शेखर की जगह ऋषभ कुमार झा रांची के ग्रामीण एसपी बनाये गये हैं. ज्ञात हो कि खूंटी के एसपी आलोक अपना इलाज कराने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 1, 2019 1:38 PM

रांची : झारखंड की राजधानी रांची से सटे खूंटी जिला को नया एसपी मिल गया है. रांची के ग्रामीण एसपी आशुतोष शेखर को खूंटी का नया एसपी बनाया गया है. वहीं, आशुतोष शेखर की जगह ऋषभ कुमार झा रांची के ग्रामीण एसपी बनाये गये हैं. ज्ञात हो कि खूंटी के एसपी आलोक अपना इलाज कराने के लिए ताइवान गये हैं. इसलिए उनकी जगह आशुतोष शेखर खूंटी के नये एसपी बनाये गये हैं. ताइवान से इलाज कराकर लौटने के बाद आलोक पुलिस मुख्यालय में योगदान देंगे.

उल्लेखनीय है कि ऋषभ कुमार झा भारतीय पुलिस सेवा के 2016 बैच के अधिकारी हैं. वह वर्तमान में खूंटी जिला के तोरपा में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी हैं. वह अगले आदेश तक रांची के ग्रामीण एसपी बनाये गये हैं.