ओके ::: आइओसीएल से हटाये गये 11 सिक्योरिटी गार्ड, सांसद को सौंपा ज्ञापन

खूंटी के अनिगड़ा स्थित इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड में कार्य कर रहे 11 सिक्योरिटी गार्ड को कंपनी ने हटा दिया.

By CHANDAN KUMAR | November 1, 2025 5:32 PM

खूंटी. खूंटी के अनिगड़ा स्थित इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड में कार्य कर रहे 11 सिक्योरिटी गार्ड को कंपनी ने हटा दिया. हटाये जाने से पूर्व उन्हें कोई सूचना भी नहीं दी गयी. इसे लेकर शनिवार को पीड़ित सिक्योरिटी गार्ड ने सांसद कालीचरण मुंडा को ज्ञापन सौंपा. जिसमें उन्होंने बताया कि वे इंडियन ऑयल डिपो में लंबे समय से काम कर रहे हैं. कुछ की तो दो-तीन साल में सेवानिवृत्ति होनेवाली है. ऐसे में उन्हें बिना किसी सूचना के ही अचानक हटा दिया गया. इससे वे बेरोजगार हो गये हैं. इस पर सांसद कालीचरण मुंडा ने कहा कि बिना कारण बताये वर्षों से सेवा दे रहे गार्डों को नौकरी से निकालना गलत है. उन्होंने उनकी मदद करने का आश्वासन दिया है. मौके पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष रवि मिश्र, सुनीता गोप सहित षिव गोविंद साहू, जॉनसन गुड़िया, बेनेदिक भगत, संजीत कीमत, शालू धन, रामवचन उरांव, राजू राम, बुधनाथ भोगता सहित अन्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है