देवघर के मधुपुर प्रखंड में जिप सदस्य का चुनाव बना हॉट सीट, पूर्व सांसद की पुत्री समेत हैं कई प्रत्याशी

पंचायत चुनाव को लेकर देवघर का मधुपुर प्रखंड हॉट सीट बन गया है. जिला परिषद सदस्य पद के लिए पूर्व सांसद फुरकान अंसारी की पुत्री समेत कई प्रत्याशियों के चुनावी मैदान में होने से लोगों की निगाहें इस सीट पर विशेष रूप से टिक गयी है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 9, 2022 4:31 PM

Jharkhand Panchayat Chunav: देवघर जिला अंतर्गत मधुपुर प्रखंड में जिला परिषद सदस्य का चुनाव दिलचस्प हो गया है. मधुपुर प्रखंड के भाग संख्या-14 सबसे हॉट सीट बन गया है. इस सीट में कई दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है. प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से संताल परगना की राजनीति में धमक रखने वाले कई दिग्गजों के रिश्तेदार और उनके करीबी इस चुनाव में जिला परिषद सदस्य पद के प्रत्याशी हैं.

चुनावी मैदान में हैं पूर्व सांसद फुरकान अंसारी की बेटी समेत अन्य

मधुपुर प्रखंड के भाग संख्या-14 से सिंकदर आलम, फारूक अंसारी, शबाना खातून, सहिम खान, संजय यादव और आसमां प्रवीण प्रत्याशी हैं. इसमें शबाना खातून पूर्व सांसद फुरकान अंसारी की बेटी और जामताड़ा विधायक डॉ इरफान अंसारी की बहन है. वहीं, संजय यादव मधुपुर नगर परिषद के चेयरमैन रह चुके हैं.

शहर छोड़ गांव से किस्मत अजमा रहे हैं संजय यादव

इसके अलावा फारूक अंसारी संताल परगना के एक मंत्री के करीबी माने जाते हैं. वहीं, सहिम खान मधुपुर विधानसभा से कई बार विधानसभा का चुनाव लड़ चुके हैं. इस चुनाव में संजय यादव पहली बार शहर छोड़कर गांव से किस्मत अजमा रहे हैं. फारूक अंसारी वर्ष 2015 में जिला परिषद सदस्य चुने गये हैं. वे निवर्तमान जिप सदस्य हैं.

Also Read: गांव की सरकार: गुमला के बिशुनपुर में पुलिस की विशेष नजर,पंचायत चुनाव में नक्सली खलल रोकने की बड़ी तैयारी

पहली बार चुनावी मैदान में है शबाना खातून

पूर्व सांसद फुरकान अंसारी की बेटी शबाना खातून पहली बार पंचायत चुनाव लड़ रही है. वहीं, सहिम खान की पत्नी मोजसम खातून वर्ष 2010 की पंचायत चुनाव में जिला परिषद सदस्य रह चुकी है. इस बार सहिम खान खुद जिला परिषद चुनाव लड़ रही है.

जनसंपर्क अभियान में जुटे प्रत्याशी

इन प्रत्याशियों के परफॉरमेंस पर नजर क्षेत्र के वोटर्स पर है. कई दिग्गज अपने करीबी प्रत्याशी और रिश्तेदारों के पक्ष में वोटर्स को गोलबंद करने की जुगत में अप्रत्यक्ष रूप से उतर सकते हैं. सोमवार को चुनाव चिह्न मिलने के बाद प्रत्याशी जनसंपर्क अभियान में जुट गये हैं.

रिपोर्ट : अमरनाथ पोद्दार, देवघर.

Next Article

Exit mobile version